सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। दोनों का इस साल कोर्ट में तलाक हो गया और अब वे कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। शादी के चार साल बाद यह रिश्ता टूट गया। गौरतलब है कि चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

ये भी पढ़े : पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांगी, भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने के ऐलान के बाद मचा बवाल
तलाक के बाद जहां युजवेंद्र चहल चुप्पी साधे हुए नजर आए, वहीं धनश्री वर्मा अब खुलकर अपनी बात रख रही हैं। कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने तलाक की प्रक्रिया, भावनात्मक संघर्ष और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि कोर्ट में तलाक के दिन वे भावुक थीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि चहल ने उसी दिन एक खास तरह की टीशर्ट पहन रखी थी, तो उन्हें गुस्सा आया। धनश्री ने कहा कि अगर चहल को कुछ कहना था, तो व्हाट्सएप पर ही कह देता, सार्वजनिक रूप से संदेश देने की जरूरत नहीं थी।
अब एक बार फिर धनश्री चर्चा में हैं, इस बार उनके एक नए शो के प्रोमो को लेकर। वे एक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आने वाली हैं। इस शो के प्रोमो वीडियो में एक सीन वायरल हो गया है, जिसमें एक कलाकार धनश्री से कोलैबोरेशन की बात करता है और कहता है कि वह उन्हें स्टार बना देगा। इस पर धनश्री जवाब देती हैं,
“क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं होती। वैसे भी मेरे लिए इंटरव्यू लेने वालों की लाइन लगी पड़ी है। पेंटहाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं ना, मैंने बंद कर दिए हैं।”
इस लाइन को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग इसे युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि यह तंज उन्होंने अपने पूर्व पति पर कसा है। हालांकि, धनश्री ने इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके बदले तेवर अब हर किसी को नजर आ रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के दौरान युजवेंद्र चहल ने धनश्री को एलिमनी के तौर पर करीब 4.75 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि इस रकम की आधिकारिक पुष्टि किसी भी पक्ष ने नहीं की है।
धनश्री ने अपने इंटरव्यू में यह भी माना कि तलाक का सबसे बुरा असर उनके माता-पिता पर पड़ा। ट्रोलिंग से वे खुद से ज्यादा अपने परिवार को लेकर चिंतित थीं। उन्होंने कहा कि यह एक उलझन भरा दौर था, लेकिन अब वे नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।
शो के प्रोमो, उनका आत्मविश्वास और तंज भरे लहजे से साफ है कि धनश्री अब बीते रिश्ते से उबरकर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।








