January 10, 2025 9:55 pm

केकेआर के बल्लेबाज को आउट करने के पीछे था धोनी का मास्टरमाइंड प्लान

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे  के अर्धशतक और दोनों के बीच तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स  को 49 रन से हराकर अंक तालिक में टॉप पर पहुंचा दिया।रहाणे 29 गेंद में नाबाद 71रन पांच छक्के, छह चौके और दुबे 21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 56 ने भी अर्धशतक जड़ा।

सुपरकिंग्स ने अंतिम आठ ओवर में 126 रन जुटाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय 26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके)और रिंकू सिंह 33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

इस मैच में भी धोनी की कप्तानी और रणनीति का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनके 2 विकेट 2 ओवर के अंदर ही गिर गए थे।केकेआर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जगदीशन नारायण और सुनील नरेन की निभाई थी। सबसे पहले नरेन को आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया था। फिर दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे  ने जगदीशन नारायण को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को दूसरा झटका दिया था।

लेकिन जिस तरह से जगदीशन को आउट किया गया। उसके पीछे धोनी की प्लानिंग का ही हाथ था।दरअसल जैसे ही तुषार ने जगदीशन नारायण को थर्ड मैन पर जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वैसे ही गेंदबाज ने धोनी की ओर देखकर इशारा किया।

तुषार ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया। उससे साफ हो गया कि धोनी की सूझबूझ के कारण ही जगदीशन आउट हुए।बता दें कि कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी इस ओर इशारा किया।

 

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक