---Advertisement---

JEE ADVANCE में AIR 385 लाकर ध्रुव प्रकाश ने कोल्हान का नाम किया रौशन, आईआईटी दिल्ली या बॉम्बे से रिसर्च का सपना

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जमशेदपुर के रहने वाले ध्रुव प्रकाश ने जेईई एडवांस 2025 में ऑल इंडिया रैंक 385 हासिल कर पूरे कोल्हान क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जेईई मेन्स के दोनों चरणों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

पहले अटेम्प्ट में 99.97 परसेंटाइल और दूसरे में 99.93 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 489 प्राप्त किया हैं। ध्रुव को कक्षा 10वीं में उन्होंने 98.6% और 12वीं में 94.8% अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना देखा और प्रेरणा क्लासेस से कोचिंग शुरू की।

यह भी पढ़ें :BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ध्रुव का सपना है कि वे आईआईटी दिल्ली से मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग या आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर गणित के क्षेत्र में रिसर्च करें। पढ़ाई के अलावा उन्हें चेस खेलने का भी शौक है। पिछले दो वर्षों से उन्होंने किसी तरह की यात्रा नहीं की, लेकिन अब वे दुबई घूमने की ख्वाहिश रखते हैं।

अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और कठिन मेहनत को देते हैं। उनका कहना है कि कंसिस्टेंसी और डिसिप्लिन ही उनके इस बेहतरीन परिणाम का राज है। उनकी दिनचर्या बेहद अनुशासित रही—सुबह 4 बजे उठकर पूरे दिन का प्लान तैयार करते, सुबह 9 बजे तक न्यूमेरिकल, फिर दोपहर में थ्योरी और शाम को दोबारा प्रैक्टिस और रिविजन में जुट जाते।

ध्रुव के पिता राम निरंजन सिंह टाटा स्टील में कार्यरत हैं। उन्होंने बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह मेहनत और समर्पण का नतीजा है। वहीं माता प्रियंका ने बताया कि ध्रुव शुरू से ही शांत, अनुशासित और मेधावी छात्र रहा है। उसका छोटा भाई धैर्य, जो अभी सातवीं कक्षा में पढ़ता है, भी भाई की इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है और कहता है, “भाई ने माइलस्टोन सेट किया है, मैं भी उसे पार करूंगा!”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---