---Advertisement---

युवा कांग्रेस की बैठक में संगठन चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान और मतदान प्रक्रिया पर चर्चा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Discussion on membership campaign and voting process regarding organization election

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू की अध्यक्षता में साकची कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर सदस्यता अभियान और मतदान प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करना था। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशुतोष राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला, विधानसभा और प्रखंड स्तर पर नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी शामिल हुए।

यह भी पढ़े : बड़ौदा घाट – गंदगी, बदबू और जामी नालियों से स्वास्थ्य संकट स्वच्छता व त्वरित कार्रवाई अनिवार्य  

आशुतोष राय ने सभी युवाओं से अपील की कि वे मतदान में भाग लें और एक योग्य नेता को अवसर दें। प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने बताया कि नामांकन की स्क्रूटनी प्रक्रिया चल रही है और अगले एक-दो दिनों में सभी उम्मीदवारों को क्रमांक संख्या जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 20 जुलाई से 20 अगस्त तक सदस्यता अभियान और मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले सभी युवाओं को सदस्य बनना अनिवार्य है, इसके बाद उन्हें छह पदों के लिए मतदान करने का मौका मिलेगाः- प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष।

मतदान पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जहां सभी पदों के लिए विकल्प दिखाई देंगे। सभी युवाओं से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने टीम के उम्मीदवारों को जिताने के लिए संगठित होकर मतदान करें। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू टीम के द्वारा इन लोगों का नामांकन किया गया था जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रवि रंजन ठाकुर, शहवाज आलम, लकी गोस्वामी, मुकेश यादव, नीरज कुमार, जिला महासचिव पद के उम्मीदवार शिवजी चटर्जी, गौतम साहू, विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्वी सागर साहू, पश्चिम राहुल कुमार, कंचन देवी, घाटशिला विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पीयूष मंडल, राहुल, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुब्रोतो पाल, कमलेश पाल, साकची से रोहित शर्मा एवं विभिन्न प्रखंडों में किया गया था आदि। आज के बैठक को सफल बनाने में कई युवा उम्मीदवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment