December 18, 2024 12:39 pm

साकची बाजार में लग रहे अवैध फुटपाथ दुकानों पर कारवाई करे जिला प्रशासन और जे•एन•ए•सी, अन्यथा स्थायी दुकानदार करेंगे आंदोलन की रूपरेखा तय

साकची बाजार में लग रहे अवैध फुटपाथ दुकानों पर कारवाई करे जिला प्रशासन और जे•एन•ए•सी

सोशल संवाद / जमशेदपुर: साकची में शहर का सबसे बड़ा बाजार है. यहां तकरीबन 3,580 दुकानें हैं. यहां रोजाना लगभग 73 हजार से ज्यादा लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन लोगों को फुटपाथ पर पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती है. इस वजह से यहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसकी वजह है साकची बाजार के फुटपाथ पर अवैध कब्जा.

यह भी पढ़े : सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा जमशेदपुर, तापमान 7.9 डिग्री; कड़ाके की ठंड एवं शीतलारी से लोग परेशान

 सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा की साकची में फुटपाथ पर दुकान लगाने पर रोक कई बार जिला प्रशासन के द्वारा लगाया गया है किंतु कुछ दिन बाद फिर से वही स्थिति उत्पन्न होती है। इसके बावजूद फुटपाथ पर प्रतिदिन दुकानें सजती हैं. साकची बाजार में ऐसी कोई भी गली नहीं है, जहां दुकान नहीं लग रही हो. अतिक्रमण की वजह से मार्ग इतनी संकीर्ण हो गयी है कि हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. सबसे अधिक परेशानी खरीदारी करने आ रहे लोग को होती है. आये दिन लोगों को जूझना पड़ रहा है.

सा कची बाजार के प्रवेश मार्ग पर ऑटो चालकों व ठेला दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. इससे मार्ग संकीर्ण हो गयी है और जाम लग जाता है. उन्होंने कहा की आए दिन बाजार में चोरी, पॉकेटमारी, चेन छिनतई की घटना बाजार में देखा जा रहा है जो एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा की सभ्य परिवार के सदस्य बाजार में समान खरीदने आने से कतराने लगे है, जिससे बाजार के स्थानीय दुकानदारों पर खासा असर देखा जा रहा हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं  जे•एन•ए•सी से कारवाई की मांग की है अन्यथा स्थानीय दुकानदार सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं सभी व्यापारिक संगठन आंदोलनरत होंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर