---Advertisement---

District Congress ने जनहित मुद्दों पर 7 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त से की मुलाकात

By Aditi Pandey

Published :

Follow
District Congress met the Deputy Commissioner

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: District Congress कमिटी के तत्वावधान में जनहित के समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद से मिल कर सात सूत्रीय समस्याओं के निदान करने के लिए वार्ता किया।

यह भी पढ़ें: Supreme Court बोला- हर थाने में CCTV जरूरी: फैसला 26 सितंबर को

District Congress जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने अपर उपायुक्त महोदय को वस्तू स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि:

  • 1) दक्षिण छोटागोविन्दपुर पंचायत के अन्तर्गत सुभाष नगर, खाखडीपाडा, पहाडी नाला का निर्माण का कार्य एवं पेवर ब्लाॅक द्वारा 50 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुभकान्त झा के घर से खाखडीपाडा पुलिया तक कराना अति आवश्यक है,
  • 2) मुसाबनी प्रखण्ड के चापडी गाँव में दिशावा बुलान से मुचीराम के जमीन तक सिंचाई नाला का निर्माण कार्य कराने से किसानों को सहुलियत होगी।
  • 3) मुसाबनी प्रखण्ड क्षेत्र के भूमिहीन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है, बनाने का कार्य की जाए।
  • 4) उत्तरी, पूर्वी, पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत के ग्राम में जुस्को का पानी नया कनेक्शन वर्तमान में नही दी जा रही है। आम जनता के पीने के पानी के किल्लत को देखते हुए, जुस्को द्वारा पानी का नया कनेक्शन दिलाया जाए।
  • 5) मुसाबनी क्षेत्र में बालू की भारी किल्लत हो गई है, अबुआ आवास, गरीबों को गृह निर्माण करना काफी मुश्किल हो गया है। जल्द से जल्द बालू घाटों का बंदोबस्त प्रक्रिया कर सस्ती बालू उपलब्ध कराया जाए।
  • 6) भुइयाडीह क्षेत्र में सड़कों पर बड़े वाहनों के पार्किंग से आम जनता को असुविधा हो रही है। जिस पर उचित संज्ञान लिया जाए।
  • 7) चाकुलिया बिरसा चौक के समीप बिजली पोल सड़क पर है, इसके कारण 4/09/2025 को एक युवक की दुर्घटना से मृत्यु हो गई। बिजली पोल हटाया जाए।

उपरोक्त सभी समस्याओं को अपर उपायुक्त महोदय ने ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं का त्वरित समाधान कराने का आश्वासन कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, शमशेर खान जिला प्रवक्ता, रेयाज खान, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, नलिनी सिन्हा महिला अध्यक्ष, जोगिंदर सिंह राठौर, शमशेर आलम, गोविंदा मुखी, अरूण बारीक, धीरज कुमार, त्रिनाथ, सैयद अख्तर, कौशल प्रधान, संजय घोष, लड्डन खान, कुमार गौरव, सुशील घोष, समीर कुमार, निखिल कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---