सोशल संवाद/डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद अब विभागों का बंटवारा भी हो गया है। भारतीय जनता पार्टी को इस बार कई महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपे गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की कमान संभाली है, जबकि विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग दिया गया है। वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
ये भी पढे : ‘सोनिया विहार ऑनशोर प्रोजेक्ट’ की तेज़ समीक्षा, यमुना को नई पहचान देने की तैयारी
बीजेपी की ओर से दिलीप जयसवाल को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण व नगर विकास और आवास विभाग, रामकृपाल यादव को कृषि विभाग और संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग सौंपा गया है। अरुणा शंकर प्रसाद को पर्यटन और कला-संस्कृति व युवा विभाग, सुरेन्द्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग तथा नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है।
इसके अलावा रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लखेन्द्र पासवान को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी और खेल विभाग तथा प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता व पर्यावरण-वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।लोजपा (रामविलास) के खाते में गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आए हैं। HAM को लघु जल संसाधन विभाग और RLM को पंचायती राज विभाग दिया गया है।








