November 9, 2024 10:22 pm
advertisement

टाटा मोटर्स में डिवीजनवार भगवान विश्वकर्मा पूजा आज

टाटा मोटर्स में डिवीजनवार भगवान विश्वकर्मा पूजा आज
advertising

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर शहर की कंपनियों में चहल-पहल शुरू हो गई है। शहर की कंपनियों में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाने की तैयारी होने लगी है। हर साल की तरह इस बार भी टाटा मोटर्स प्लांट में एक दिन पहले 16 सितंबर सोमवार को डिवीजनवार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी। कंपनी के प्लांट वन, प्लांट टू, प्लांट थ्री, सीटीआर, फाउंड्री, फोर्ज, वल्र्ड ट्रक, फाइनल डिवीजन सहित तमाम डिपार्टमेंट में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। विभागों में जाकर पूजा में शामिल होते हैं कंपनी व यूनियन के पदाधिकारी विश्वकर्मा पूजा से एक दिन पूर्व पूजा-अर्चना में प्रबंधन के वरीय अधिकारी, डिपार्टमेंटल हेड सहित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी सभी विभागों में जाकर पूजा में शामिल होते हैं। कर्मचारियों के बीच सेव-बूंदी, केला और खिचड़ी बांटी जाती है।

यह भी पढ़े : भारी बारिश से झारखंड की नदियां तूफान पर, लातेहार में कच्चे मकान गिरे, जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर

टाटा मोटर्स में सामूहिक पूजा कल
17 सितंबर, मंगलवार को होगी सामूहिक पूजा टाटा मोटर्स कंपनी के जनरल ऑफिस गेट पर सामूहिक पूजा अर्चना होगी। यहां पूजा में प्लांट हेड सहित कंपनी के तमाम अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। विश्वकर्मा पूजा के दिन कंपनी के मुख्य गेट खुले रहेंगे और कर्मचारी सपरिवार पूजा में शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठायेंगे, प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर प्रबंधन व यूनियन की संयुक्त कमेटी भी बन गई है।

कर्मियों को मिलेगी सोनपापड़ी
इस साल भी टाटा मोटर्स कर्मचारियों को सोनपापड़ी मिलेगी। गेट पास दिखाकर कर्मचारी सोनपापड़ी ले सकते हैं। डिवीजनवार स्टाल लगाए जाएगें। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर टाटा मोटर्स प्रबंधन अपने सभी कर्मचारियों के बीच सोनपापड़ी का वितरण करेगा।

टाटा स्टील के 50 से ज्यादा विभागों में विश्वकर्मा पूजा
टाटा स्टील के 50 से ज्यादा विभागों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम करने की तैयारी शुरू है। इसके अलावा टिमकेन, टीएसडीपीएल, टाटा ब्लूस्कोप, टिनप्लेट डिवीजन, चायर्स डिवीजन, ट्यूब डिवीजन, आईएसडब्ल्यूपी, जेम्को, टाटा कमिंस, टाटा पावर, न्यूवोको सहित अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी। टाटा स्टील में कर्मचारी अपने स्तर से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। पूजा में टाटा स्टील के एमडी सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी भी शामिल होते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ