सोशल संवाद / डेस्क : शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. और भक्तों के सारे दुख खत्म कर देते हैं। शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। वे नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं वही खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को अवश्य अपनाए.
यह भी पढ़े : शुक्रवार को क्या करना चहिये और क्या नहीं करना चाहिए ,जाने सारी बातें
- शनिवार के दिन किसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करते रहें. ऐसा करने से तरक्की होगी.
- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को सरसों का तेल का दान करना या उसका दिया जलाना लाभदायक होता है।
- शाम के समय “ऊं शं शनैश्चराय नम:” का जाप करें. आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
- काली गाय और कुत्तों को रोटी खिलाएं इससे शनि के नकारात्मक प्रभावों को दूर होते है.
- दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए थोड़ा सा काला तिल लेकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. उसके बाद पीपल की जड़ में पानी भी अर्पित करें.