January 21, 2025 5:54 pm

Donald Trump ने ले लिया शपथ, बने अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति

Donald Trump ने ले लिया शपथ

सोशल संवाद / डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के वजह से शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया.  ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़े : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:घटना के 164 दिन बाद सजा; कोर्ट ने कहा- यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला नहीं

आपको बता दे डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा से एक स्पेशल विमान के जरिए परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे थे. उनकी इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 का नाम दिया गया था, क्योंकि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं. इसी वजह से उनकी फ्लाइट को मिशन-47 नाम दिया गया था. ट्रंप ने  2 बाइबिल पर हाथ रख कर शपथ ली. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन की बाइबिल पर हाथ रख कर शपथ ली, जिसका प्रयोग पहली बार 1861 में 16वें अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ दिलाने के लिए किया गया था. दूसरी बाइबिल वह थी जो ट्रंप को उनकी मां ने 1955 में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में संडे चर्च प्राइमरी स्कूल से स्नातक होने के अवसर पर दी थी.

डोनाल्ड ट्रंप 2017 में देश के 45वें राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 में हुए चुनाव में हार गए थे. हालांकि, 4 साल बाद वापसी करते हुए फिर से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बने. ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी. ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. बड़ी बात है कि 78 साल की उम्र में ट्रंप अब तक राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं. 

शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हम हर देश के लिए ईर्ष्या का विषय बनेंगे और हम खुद को अब और फ़ायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. ट्रम्प प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत ही सरलता से अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा. हमारी संप्रभुता को पुनः प्राप्त किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा. न्याय विभाग और हमारी सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा. और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.’

उन्होंने आगे कहा, ‘…जो लोग हमारे उद्देश्य को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी स्वतंत्रता छीनने और वास्तव में, मेरी जान लेने की कोशिश की है. कुछ महीने पहले, पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में, एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब लगा था, और अब और भी ज़्यादा लगता है, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी. मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था.’ हम पकड़ो और छोड़ो की नीति को छोड़ देंगे. मैं अपने देश पर विनाशकारी आक्रमण को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा. आज मैंने जिन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके तहत हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित रेंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ट्रंप को बधाई दी. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए बहुत बहुत बधाई. एक बार फिर साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर हैं.’

ट्रंप के शपथ ग्रहण में कई विदेशी मेहमान शामिल हुए. जो कि अमेरिकी इतिहास में पहली बार था. ट्रंप के शपथ ग्रहण में हंगरी के पीएम विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भाग लिया. जबकि यूके, फ्रांस जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन और भारत जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने ट्रंप के शपथ ग्रहण में भाग लिया. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हुए. साथ ही  निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी शामिल हुईं.

ड्रंप के खास दोस्त एलन मस्क  ट्रंप की जीत से वह कितने खुश थे, इसको बयां करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एलन मस्क की खुशी का तो ठिकाना न रहा. वह मंच पर उछल-उछल कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. वह मंच पर पूरे जोश में नजर आए. कभी हाथ हिला रहे थे तो कभी कूद रहे थे. उनके हाव-भाव बते रहे थे कि कितने खुश थे. शायद वह अपनी जिंदगी में पहली बार इतने खुश नजर आ रहे थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर