January 5, 2025 9:55 am

लैपटॉप खरीदने के लिए मत कीजिए पैसों का जुगाड़, यहां मिल रहा एकदम सस्ते दाम में…

सोशल संवाद/डेस्क :  फेस्टिवल सीजन चल रहा है और ऐसे में ई-कॉमर्म प्लैटफॉर्म पर एक से बढ़ कर एक डील दी जा रही है. सेल में बेस्ट डील के तहत कई कैटेगरी के सामान को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहकों को यहां से काफी अच्छी डील पर लैपटॉप मिल जाएगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 30,000 रुपये से कम दाम पर खरीद सकते हैं.

अमेज़न सेल में ग्राहक Lenovo V15 इंटेल Celeron N4500  15.6 इंच के साथ आता है. इसका डिस्प्ले FHD है, जिसका रेजोलूशन 1920×1080 Anti Glare 250 Nits थिन और लाइट लैपटॉप को ग्राहक 23,990 रुपये में घर ला सकते हैं.

इसमें ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो प्रीलोडेड विंडोज़ 11 होम SL के साथ आता है. इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स है, जो कि डायरेक्ट X12 को सपोर्ट करता है. Acer Aspire Lite 11th Gen Intel Core i3 प्रीमियम मेटल लैपटॉप को ग्राहक 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप में टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी है और इसमें एक्सर्टनल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट मिलता है. इसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज है, और इसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां