October 18, 2024 7:38 am

डोसा खाने वाले हो जाए सावधान निकल रहा है कीड़ा

सोशल संवाद/डेस्क : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फैमिली रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खाने में डोसा ऑर्डर किया. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने थाली में उन्हें डोसा परोसा तो उसमें गौर से देखने पर कीड़ा नजर आया. डोसा में कीड़ा होने की शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की तो कहासुनी होने लगी. इसके बाद रेस्टोरेंट और आसपास बवाल हो गया. इस मामले की शिकायत पुलिस और फूड डिपार्टमेंट से की गई है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के दशाश्वमेध इलाके का है. यहां एक रेस्टोरेंट में जमकर बवाल हुआ. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल, एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने डोसा ऑर्डर किया.

जब डोसा थाली में परोसकर उन्हें दिया गया तो डोसे के अंदर कुछ कीड़े निकल आए. इसको लेकर ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच कहासुनी होने लगी. इसके बाद बात बढ़ी और गाली गलौज हुई. देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. घटना के बाद मचे बवाल से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

इस विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया. इसके बाद रेस्टोरेंट पहुंचीं वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इसकी लिखत शिकायत खाद्य विभाग से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि खाने में कीड़ा निकला, जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने अभद्रता की. इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी