---Advertisement---

क्या NDA में Nitish पर संशय? BJP अब भी चुप, JDU विधायक दल की बैठक टली

By Aditi Pandey

Published :

Follow
doubt about Nitish in the NDA

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: चुनाव के रिजल्ट के 70 घंटे बाद भी Nitish Kumar ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। पहले सूचना आई कि सोमवार को Nitish Kumar राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर इस्तीफा देंगे। इसके लिए उन्होंने कैबिनेट की बैठक भी की, लेकिन सीएम हाउस से निकलकर राजभवन पहुंचते-पहुंचते इस्तीफा देने का प्लान बदल दिया।

यह भी पढ़ें: Bihar में नई सरकार की तैयारी तेज, 20 नवंबर को शपथ कैबिनेट फॉर्मूला और चेहरों को लेकर सस्पेंस

उन्होंने राज्यपाल को सिर्फ एक पत्र सौंपा, जिसमें 19 नवंबर से 17वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई है। दूसरी तरफ JDU ने सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को आगे बढ़ा दिया। अब बैठक 18 नवंबर को हो सकती है।

JDU विधायक दल की बैठक टली

17 नवंबर को JDU विधायक दल की बैठक होनी थी। इसके लिए राज्य भर से सभी 85 विधायक राजधानी पटना भी पहुंच गए थे। लेकिन नीतीश कुमार ने बैठक को अगली डेट के लिए टाल दिया। बताया गया कि अब विधायक दल की बैठक 18 नवंबर को होगी। हालांकि, इसकी भी गारंटी नहीं है। यह बैठक टल सकती है।

विधायक इसी बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेंगे। इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। फिर NDA के सभी घटक दलों की बैठक होगी। वहीं, JDU ने अपने सभी विधायकों को अगले आदेश तक पटना में रहने को कहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---