January 4, 2025 5:13 pm

डा. अजय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना का मुआयना किया,जुस्कों के पदाधिकारियों से की बात

डा. अजय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना का मुआयना किया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार को रविवार को शिकायत मिली कि मोहरदा पंप से पानी की आपूर्ति के लिए उपयोग की जाने वाली तीन पाइपें टूट गई हैं, जिसके कारण क्षेत्रों के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. सुचना प्राप्त होने के बाद डा. अजय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना का मुआयना किया. जुस्कों के पदाधिकारियों से बात की एवं जल्द पाइप लाईन को दुरुस्त करने को कहा ताकि क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके. पदाधिकारियों ने डा. अजय को आश्वासन दिया है कि आज शाम तक एक पाइप की मरम्मत कर दी जाएगी और बाकी दो पाइपों की मरम्मत सोमवार तक कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े : बन्ना गुप्ता ने किया पूर्णिमा नीरज सिंह एवं अजय दुबे के लिए चुनाव प्रचार

डा. अजय ने कहा कि किसी को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मैं पानी टैंकर की व्यवस्था करवा दूंगा. उन्होंने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति योजना में बहुत सुधार की आवश्यकता है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मेरी पहली प्राथमिकता बस्तियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. इसके लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा ताकि एक निश्चित समय में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां