सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि डॉ अजय कुमार द्वारा बार-बार लोगों को गुमराह करना कि 86 बस्तियों के साथ लाल बाबा फाउंड्री को टाटा लीज से अलग क्यों नहीं किया गया । क्या उन्हें नहीं पता कि जब कोई मामला कोर्ट में होता है तो न्यायालय का सम्मान करते हुए उसे टाटा लीज से अलग नहीं किया जा सकता था ।और उसे 86 बस्ती में सम्मिलित नहीं किया जा सकता। 86 बस्ती के मामले में माननीय रघुवर दास ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया था जो आज भी कायम है और 86 बस्ती के लोग चैन की नींद आज सो रहे हैं । जहां तक लाल बाबा फाउंड्री का मामला है यहां रघुवर दास ने विधायक फंड से एक-एक रोड एक-एक नाली एवं बिजली दिलाने का काम रघुवर दास ने विधायक रहते हुए किया उसे तोड़ना उतना आसान नहीं ।
यह भी पढ़े : सिंहभूम चैम्बर की वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन में संपन्न,व्यापार एवं उद्योग के विकास के लिये तत्पर है चैंबर
जहां तक न्यायालय की बात है हम सभी उसका सम्मान करते हुए न्यायिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे पर डॉक्टर अजय कुमार यह बताएं कि चुनाव से पहले यह मुद्दा सिविल कोर्ट में रहते हुए जो आज तक शांत था । उसे चुनाव से पहले उनके ऐसे दो लोग सुप्रीम कोर्ट में कौन है जिसे सिविल कोर्ट के मामले को बाहर निकाल कर अपनी चुनावी रोटी सेक रहे हैं । और चुनाव आने से पहले डॉक्टर अजय कुमार यह मुद्दा जानबूझकर अपने दो लोगों से मिलकर यह मुद्दा खुद बाहर निकलवाए है । और लाल बाबा फाउंड्री ,कैलाश नगर और विद्यापति नगर के लोगों को बेघर एवं व्यवसाययों को गोदाम से बेघर करने का काम कर रहे हैं। अगर इस तरह के घृणित कार्य से किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो इसके जिम्मेवार डॉक्टर अजय कुमार होंगे जो लोग पिछले 40 वर्षों से व्यापार या घरों में रह रहे हैं ।
डॉक्टर अजय कुमार अपना चुनाव लड़ने के चक्कर में इस तरह का घृणित कार्य कर रहे हैं । आप सभी देख रहे होंगे कि डॉक्टर अजय का साथ खुद उनकी पार्टी कांग्रेस के नेता भी नहीं दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के नेता जानते हैं यह सब डॉक्टर अजय कुमार के द्वारा अपनी चुनाव लड़ने के चक्कर में कोर्ट के मामले को जो इतने सालों से दबा हुआ था । चुनाव से पहले अपने स्वार्थ हित में डॉ अजय कुमार और उनके सुप्रीम कोर्ट के दो लोग इस मामले को जानबूझकर बाहर लाएं ।
कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि यहां की जनता सब देख रही है ।इसका अंजाम जमशेदपुर की जनता आने वाले चुनाव में डॉक्टर अजय को जरूर सिखाएगा कि किसी का घर और कारोबार उजड़ने का अंजाम क्या होता है क्योंकि लाल बाबा फाउंड्री में लोगों की एकता के कारण डॉ अजय कुमार का प्रयास विफल रहा। और आगे भी व्यवसाईयों एवं बस्ती वासियों की एकजुट से हम इस लड़ाई को जीतेंगे और डॉक्टर अजय कुमार के झूठ एवं फरेब के सारे प्रयास जमशेदपुर की जनता विफल करेगी ।और यहां की जनता पूछेगी कि पिछले पांच सालों से आप कहां थे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…