सोशल संवाद / जमशेदपुर : विभिन्न खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डॉ अजय कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संत मेरी स्कूल की प्राचार्य डॉ. वर्णन डिसूजा, बाल विहार की प्राचार्य सिस्टर अर्षित,सौरभ सिंह,मनजोत गिल,अमृता धंजल,राजीव सिंह, राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी छब्बन, राजीव रंजन,राकेश साहू, अजीत उज्जैन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
संत मेरी स्कूल में डॉ अजय कुमार ने छात्रों को किया पुरस्कृत
Published :
