सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : केंदुझर टाउन स्थित शहीद सदन हॉल में बीते रविवार केंदुझर सेवा संगम का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंदुझर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगरपालिका क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर में बढ़ी ठंड, दो दिनों में पारा 12 डिग्री तक पहुंचेगा
कार्यक्रम की शुरुआत सभी समाजसेवियों के परिचय से हुई। इसके बाद बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन “संजुक्ता सेवा निकेतन” की अध्यक्षा डॉ. संजुक्ता आचार्या चटर्जी को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों—स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण एवं रोजगार—पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित समाजसेवियों ने इन मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित और चर्चा में भाग लेने वाले सदस्य थे—दीपक कुमार महांतो, रवीन्द्र कुमार सिंह (फौजी), नरहरि महांतो बर्मा, देवराज आचार्य, डॉ. संजुक्ता आचार्या, चिन्मय कुमार महांत, दुशासन महांत, त्रिविक्रम नायक, निरंजन पलेई, अरूप कुमार सेठी, विश्वजीत महांत, रबीनारायण महांत, मित्रभानु महांत, अर्जुन चरण बेहरा, शिबाशंकर महांत, सुशील कुमार गिरि, शशिभूषण महांत, बनबिहारी महांत, सत्यानंद प्रधान, मनोज कुमार साहू, धीरेन कुमार मोहंत, दिव्य रंजन बारिक, तपन कुमार महांत, बबुनी नायक और सत्यजीत मोहंती। अंत में, आयोजकों के प्रस्ताव पर नौ सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन किया गया।








