---Advertisement---

‘Drishyam 2’ का कमाल का क्लाइमैक्स कर देगा हैरान, 7 साल बाद फिर पुराने अंदाज में लौटे अजय देवगन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : दृश्यम 2, फिल्म दृश्यम का सीक्वल है, जो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट को वैसे ही 7 साल बाद की कहानी के तौर पर दिखाया गया है। जहां चौथी क्लास फेल विजय सलगांवकर (अजय देवगन) अपनी पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन), बेटी अंजू (इशिता दत्ता) और बेटी अन्नू (मृणाल जाधव) के साथ है, लेकिन उनके हालात काफी हद तक बदल चुके हैं। अब विजय एक थिएटर का मालिक है, अपनी फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता है और उसके पास एक स्क्रिप्ट भी है।

हालांकि बॉलीवुड फिल्मों को लेकर उसका शौक अब भी पहले जैसा ही है और कहानी को बयां करना उसे अच्छे से आता है। 7 साल पहले क्या हुआ था, ये सभी जानते हैं, 2-3 अक्टूबर की कहानी हर किसी की जुबां पर है। फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि अंजू और नंदिनी के हाथों सैम की मौत हो जाती है, जो गोवा की आईजी मीरा देशमुख (तबु) का बेटा था।

इसके बाद विजय एक सच को छिपाने के लिए कई झूठ कहता है और आखिरकार सब ठीक हो जाता है। अब फिल्म के दूसरे पार्ट की शुरुआत होती है और दिखता है कि गोवा में एक नया आईज तरुण अहलावत आया है, जो केस को फिर से खोलता है और सुलझाकर विजय को जेल में डालना चाहता है। अब कैसे इस बार जांच आगे बढ़ती है, कैसे विजय खुद को और अपने परिवार को इससे बचाने की कोशिश करता है और वो ऐसा कर भी पाता है या नहीं… ये सब जानने के लिए आपको दृश्यम 2 देखनी होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट