January 3, 2025 2:30 am

नये ट्रैफिक कानूनों के विरोध में चालकों ने डिमना चौक जाम कर किया प्रदर्शन

सोशल संवाद/डेस्क : देश में लागू नये ट्रैफिक नियमों का विरोध करते हुए ट्रक चालकों ने मानगो के उलीडीह ओपी क्षेत्र के डिमना चौक पर एनएच 33 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नये ट्रैफिक कानूनों का विरोध कर रहे थे. उधर चालकों के सड़क जाम के कारण साल के पहले दिन पिकनिक मनाने निकले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जाम की सूचना पाकर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ट्रक चालकों को वहां से खदेड़ कर जाम हटवाया.

बताते चलें कि देश में आज से नये ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं, जिनके तहत सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नये दंडात्मक प्रावधान किये गये हैं. इसके तहत ट्रक चालकों पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ट्रक चालक इसका विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज ट्रक चालकों ने मानगो के उलीडीह ओपी क्षेत्र के डिमना चौक पर एनएच 33 जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. चालकों ने अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर सड़क जाम कर दी एवं वहीं जमा होकर नये कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

उधर एनएच जाम हो जाने के कारण उधर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया एवं दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने लगीं. खास कर नव वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने निकले लोग चालकों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण परेशान होने लगे. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका