---Advertisement---

Sona Devi University में नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Drug Free India Campaign at Sona Devi University

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Sona Devi University घाटशिला में 28 नवंबर 2025 को नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को नशामुक्त बनाना और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना था।

यह भी पढ़ें: CTET फरवरी 2026: 18 दिसंबर तक आवेदन करें, 8 फरवरी को दो शिफ्ट में परीक्षा, यहाँ पूरी जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत अभियान के उद्देश्यों और इसकी उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति से हुई। इसके बाद छात्रों को “नशा नहीं करूंगा और न किसी को नशा करने दूंगा” की शपथ दिलाई गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस संकल्प को दोहराया और नशामुक्त जीवन जीने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि नशा व्यक्ति की सोच, व्यवहार, शिक्षा, परिवार और समाज पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्तिगत प्रतिभा और भविष्य को नष्ट करती है बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा बनती है।

छात्रों को यह संदेश दिया गया कि जागरूकता ही नशे के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। साथ ही सभी को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने दोस्तों, परिवार और समाज में नशामुक्ति संदेश फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन NSS प्रोग्राम ऑफिसर मिस पत्रि माली ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा शक्ति सही दिशा में कार्य करे तो समाज से नशा पूरी तरह समाप्त हो सकता है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन और नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version