सोशल संवाद/ डेस्क: बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के सेल नगरी बोलानी स्थित खेल मैदान मे रूद्र प्रताप सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन डू और डाई एवं जे एस ट्रांसपोर्ट के किया गया था। टुनामेंट मे मुख्य अतिथि के रुप श्री संजय देव – डीजीएम बोलानी सेल खादान उपस्थित रहे।
17 फरवरी से आरंभ हुए टुनामेंट मे 7 टीमो ने हिस्सा लिया। टुनामेंट मे प्रतिदिन विभिन्न टीमो द्वारा खेल प्रर्दशन एक से बढ़कर एक था। 9 दिनो तक लगातार चल रहे टुनामेंट का फाइनल बीते रविवार को काँटेदार टक्कर के साथ किंगफिशर ऐलेवन एवं डु और डाई टीम के साथ हुआ।टाँँस के बाद डु और डाई टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 197रन बनाया।
दुसरी पाली मे किंगफिशर ऐलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर आँल आउट हो गया।इस क्रिकेट टुनामेंट मे विजेता टीम डू और डाई बना। विजेता टीम को टुनामेंट मे आऐ उपविजेता किंगफिशर ऐलेवन रहा। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम को एक ट्राँफी देकर पुरुस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को भी एक टाँफी दी गई। साथ ही साथ टुनामेंट मे बेहतर प्रर्दशन करनै वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथो पुरूस्कृत कराया।आयोजित टुनामेंट को देखने के लिए आरंभ से अंत तक खेल मैदान मे खेल प्रेमियों सहित स्थानीय सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के…