November 18, 2024 2:01 am

सांसद बिद्युत बरण महतो के प्रयास से जमशेदपुर सहित सम्पूर्ण कोल्हानवासियों  के लिए रेल सेवा यथाशीघ्र प्रारंभ होने जा रही है

सोशल संवाद / डेस्क: सांसद बिद्युत बरण महतो के प्रयास से जमशेदपुर सहित सम्पूर्ण कोल्हानवासियों  के लिए विशेषकर  मिथिलावासियों के लिए एक और चिरप्रतीक्षित रेल सेवा यथाशीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने टाटानगर से जयनगर तक वाया दरभंगा तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने संभावित समय सारिणी भी जारी कर दिया है। संजय आर नीलम डायरेक्टर कोचिंग के द्वारा इस संबंध में अनुमोदन का पत्र जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सांसद बिद्युत बरण महतो ने चुनाव के पूर्व इस आशय का आश्वासन मिथिला सांस्कृतिक परिषद सहित अन्य मिथिलावासियों को दिया था एवं इस दिशा में गंभीर प्रयास किया था और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकी थी। अब फिर एक बार मोदी सरकार के आते ही उनकी गारंटी के रूप में यह सौगात मिथिलावासियों को मिली है।

इस ट्रेन का ठहराव  जयनगर,मधुबनी, सकरी,दरभंगा,समस्तीपुर, बरौनी, किउल,जसीडीह, धनबाद, कोटशिला,मुरी ,चांडिल और टाटानगर स्टेशन पर होगी।ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सायं 6.25 पर खुलकर अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो ने विगत  8 जूलाई को भी  टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक गार्डनरीच स्थित मुख्यालय में  मुलाकात कर उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा था।

सांसद श्री महतो ने इस महती कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में अब उनका लक्ष्य जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ कराना है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है