December 26, 2024 10:50 pm

पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड़ की झारखंड सरकार द्वारा मिली स्वीकृति

संजीव सरदार के प्रयास से घाघीडीह-किताडीह रिंग रोड़ की झारखंड सरकार द्वारा मिली स्वीकृति

सोशल संवाद / झारखंड : पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास पोटका विधानसभा के हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर के समीप नीलडुंगरी से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड़ बनाया जायेगा, जिसकी स्वीकृति झारखंड सरकार के कैबीनेट द्वारा दे दिया गया है. पथ निर्माण की कुल लंबाई 14.61 किमी है, जबकि निर्माण हेतू 99.94 करोड़ रुपया की प्रशसनिक स्वीकृति दिया गया है. विदित हो कि हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर से टाटानगर स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसके कारण आवश्यक कार्य में जानेवाले लोगों को आपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी. यहां रिंग रोड बनाये जाने की मांग हमेशा होती रही है.

यह भी पढ़े : डा. अजय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के नाम लिखा खुला पत्र

विधायक संजीव सरदार के यह चुनावी वादा भी रहा है. इसी को लेकर विधायक संजीव सरदार हमेशा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के साथ रिंग रोड की मांग पर सरकार को पत्राचार करते रहे है. अंतत: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दिया गया.

स्वीकृति दिये गये सड़क में

  1. किताडीह बागबेड़ा रिंग रोड (लं0-5.77 किमी)
  2. किताडीह सदर अस्पताल पथ (लं-0.570 किमी)
  3. घाघीडीह जेल से मतलाडीह पथ (लं-1.41 किमी)
  4. केरवाडुंगरी से जमशेदपुर मुख्य पथ (लं-1.12 किमी)
  5. केरवाडुंगरी से यूसीआईएल पथ (लं-2.55 किमी)
  6. जाहेरथान भुदरूडीह फुटबॉल मैदान से राजनगर जुसलाई पथ (लं-1.40 किमी)
  7. टाटा- ता मुख्य पथ तुरामडीह से बेयांगबील नीलडुंगरी पथ (लं-0.673 किमी)
  8. करनडीह चौक से शीतला चौक (परशुडीह मुख्य पथ) (लं-1.12 किमी) (कुल लंबाई-14.613 किमी) के 0.600 किमी पथांश को छोड़कर शेष लंबाई-14.013 कि०मी० को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए कुल लम्बाई-14.613 किमी के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग, प्लानटेंशन एवं रीसेटलमैंट/रीहैबीलेशन सहित) हेतु रू 99,94,26,700/- (निन्यानवे करोड़ चौरानबे लाख छब्बीस हजार सात सौ रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.

 एैतिहासिक काम, सिंहभूम के साथ-साथ ओडिशा के लोग लाभान्वित होंगे : संजीव सरदार

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर सरकार के प्रति अभार प्रकट किया है. विधायक सरदार ने कहा कि सुंदरनगर से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड बनाया जाना सरकार का एैतिंहासिक काम है. इस रिंग रोड के बन जाने से सिंहभूम के साथ-साथ ओडिशा के लोग लाभान्वित होंगे. क्योंकि हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर सुंदरनगर से स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होगा, लेकिन अब रिंग रोड के बनने से किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस रिंग रोड मे आसपास के आठ सड़क एक साथ जुड़ेंगे, जिससे अगावमन में काफी सुविधा होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर