सोशल संवाद / झारखंड : पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास पोटका विधानसभा के हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर के समीप नीलडुंगरी से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड़ बनाया जायेगा, जिसकी स्वीकृति झारखंड सरकार के कैबीनेट द्वारा दे दिया गया है. पथ निर्माण की कुल लंबाई 14.61 किमी है, जबकि निर्माण हेतू 99.94 करोड़ रुपया की प्रशसनिक स्वीकृति दिया गया है. विदित हो कि हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर से टाटानगर स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसके कारण आवश्यक कार्य में जानेवाले लोगों को आपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी. यहां रिंग रोड बनाये जाने की मांग हमेशा होती रही है.
यह भी पढ़े : डा. अजय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के नाम लिखा खुला पत्र
विधायक संजीव सरदार के यह चुनावी वादा भी रहा है. इसी को लेकर विधायक संजीव सरदार हमेशा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के साथ रिंग रोड की मांग पर सरकार को पत्राचार करते रहे है. अंतत: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दिया गया.
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर सरकार के प्रति अभार प्रकट किया है. विधायक सरदार ने कहा कि सुंदरनगर से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड बनाया जाना सरकार का एैतिंहासिक काम है. इस रिंग रोड के बन जाने से सिंहभूम के साथ-साथ ओडिशा के लोग लाभान्वित होंगे. क्योंकि हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर सुंदरनगर से स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होगा, लेकिन अब रिंग रोड के बनने से किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस रिंग रोड मे आसपास के आठ सड़क एक साथ जुड़ेंगे, जिससे अगावमन में काफी सुविधा होगा.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने…
सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड में हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.…
सोशल संवाद / डेस्क : वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब भारत में हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen…
सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : नेटटूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) एक सेक्शन 25 कंपनी (पूर्व…
सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में बड़ी…