सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी सेल लौह अयस्क खादान क्षेत्र के मुख्य ट्राँसफार्मर मे बड़ी खराबी आनै की वजह से खादान सहित क्षेत्रो मे दो दिनो से भी अधिक समय से विधुत सेवा ठंप हो गया।क्षेत्रो मे अंधेरा के साथ साथ खादान के उत्पादन पर भी भारी असर पड़ा।उत्पन्न समस्या के निदान के लिए बोलानी सेल प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास के बाद TPNODLके साथ एक समझौता के बाद अस्थायी तौर पर बोलानी सेल कर्मचारियों के कालोनी विधुत आपूर्ति कि जाऐगी। स्थायी समाधान हेतु सेल प्रशासन द्वारा लागातार प्रयास किया जा रहा है।क्षेत्रवासियों से अपिल की जा रही है,कि उच्च क्षमता वाले विधुत उपकरण आदि का उपयोग न करे।एवं बिजली बचाऐ।
---Advertisement---








