---Advertisement---

Jharkhand में ई-कल्याण छात्रवृत्ति संकट गहराया, छात्रों ने सरकार को सौंपा ज्ञापन

By Aditi Pandey

Published :

Follow
E-Kalyan scholarship crisis deepens in Jharkhand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand में ई-कल्याण छात्रवृत्ति के वितरण में हो रही देरी अब गंभीर रूप ले चुकी है। हजारों छात्र आर्थिक सहायता न मिलने के कारण मुश्किलों में हैं किसी की पढ़ाई रुक गई, तो किसी को कॉलेज ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया। लेकिन इन हालातों के बावजूद राज्य सरकार पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: झारंखड में बारिश के बाद गिरा पारा, दो दिन में ठंड और शीतलहर का बढ़ेगा प्रकोप

कई जिलों में छात्र लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जमशेदपुर में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का विस्तृत ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें उनकी छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी, वे आगे की पढ़ाई या फीस जमा नहीं कर पाएंगे।

विद्यार्थियों ने सरकार से तुरंत भुगतान प्रक्रिया शुरू करने, लंबित फाइलों को मंजूरी देने और ई-कल्याण पोर्टल पर तकनीकी खामियों को दूर करने की मांग की है। छात्रों का स्पष्ट कहना है कि शिक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि प्रशासनिक लापरवाही का शिकार।

छात्रवृत्ति के भुगतान में हो रही देरी ने राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है, और विद्यार्थी अब शीघ्र समाधान की उम्मीद में सरकार की ओर देख रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---