सोशल संवाद/डेस्क : राजेंद्र विद्यालय के प्रांगण में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को अपनी धरती का महत्त्व बताया गया तथा उसे साफ- सुथरा और हरा-भरा रखने का महत्व सिखाया गया। इको क्लब राजेन्द्र विद्यालय ने कोरू फाउंडेशन के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए( कक्षा 1 से 12 वीं) तक के बच्चे एक सप्ताह से अनुपयोगी वस्तुओं को जमा कर रहे थे। इनका उद्देश्य इन वस्तुओं को पुनः उपयोग में लाना ( रिसाइकिल करना) ।वे प्लास्टिक बॉटल खिलौने, ई वेस्ट ,तेल और दूध के पैकेट, धातु के बने डिब्बे इकट्ठा किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा 12 वीं की इको क्लब की अध्यक्ष श्रुति जयसवाल,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती सिंह ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्याली मुखर्जी और इको क्लब की संचालिका श्रीमती किरण सिन्हा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।