December 26, 2024 4:13 pm

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने पर्यावरण संरक्षण लिए संयुक्त रूप से पौधारोपण किया

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, वैश्य महासम्मेलन और अग्रवाल सम्मेलन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने संयुक्त रूप से कदमा मरीन ड्राइव टोल प्लाजा गोलचक्कर के समीप पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के महिला, पुरुष एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मरीन ड्राइव के डिवाइडर किनारे अनेक पौधे लगाए। इस अवसर पर सभी ने पौधारोपण के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज में अधिक जागरूकता फैलाने तथा पौधों का संरक्षण करने का वचन दिया।

यह भी पढ़े : खनिज संपदा वाली जमीन पर राज्यों को टैक्स लेने का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के हरित भारत अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर मुकेश मित्तल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें पेड़-पौधों की बचत करनी चाहिए, जल संसाधन का सही उपयोग करना चाहिए और प्रदूषण को कम करने के उपाय अपनाने चाहिए। यह न केवल हमारे लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण का हमारे भविष्य के लिए भी महत्व है। अगर हम अब सही कार्रवाई नहीं लेंगे तो आने वाली पीढ़ियां पर पर्यावरण के गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं। अतः, समय पर पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष शंकरलाल मित्तल, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के ओरदेश उपाध्यक्ष श्रवण देबुका, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश महिला अध्यक्ष विनीता शाह, अनिल रिंगसिया, सुनीता जैसवाल और विकास गुप्ता ने भी संबोधित किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में ललित गढ़वाल, पवन अग्रवाल पप्पी, विजय अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, कामेश्वर चौरसिया, काकुली दास एवं तीनों संस्थाओं के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर