---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार शिविर सम्पन्न, कैंपफायर में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

By Riya Kumari

Published :

Follow
East Singhbhum Scout-Guide State Award Camp concludes, children give excellent performance in the campfire

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर  : जिला मुख्यालय भारतीय स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम  , आम बागान , साक्ची के परिसर में राज्य संगठन (झारखंड) के निर्देशानुसार  पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का आयोजन दिनांक 22 -09- 2025 से प्रारंभ होकर 26-09 -2025 को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ ।

यह भी पढे : सोना देवी विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज किया गया कार्यक्रम का आयोजन

इस शिविर में जिला के प्रमुख विद्यालयों में प्रमुख रूप से बिस्टुपुर कार्मेल जूनियर कॉलेज,  सोनारी स्थित डी बी एम एस,  कदमा के चिन्मया विद्यालय , बिस्टुपुर सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल , जमशेदपुर डि ए वी बिस्टुपुर तथा केंद्रीय विद्यालय जमशेदपुर के चयनित 50 स्काउट एंड गाइड्स के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।  जांच शिविर के प्रधान परीक्षक  नरेश कुमार  तथा जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने जांच शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया इस शिविर में मुख्य रूप से स्काउट गाइड के बच्चों को कंपास , नोटिंग , प्राथमिक उपचार परियोजना , कार्य लॉग बुक , समाज सेवा में योगदान की जांच परीक्षाओं  से गुजरना पड़ा।

इस शिविर में बतौर प्रशिक्षक ( स्काउटर )   नीरज कुमार शुक्ला , धीराज रंजन , नवीन पांडा, गाइड संगीता मिश्रा , दलजीत कौर एवं एस ममतेश्वरी में जांच प्रक्रिया में परीक्षक के कार्य को सफलता पूर्वक पूरा किया। शिविर के समापन के पूर्व संध्या पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के कर्मठ वरीय नेता  पवन कुमार शुभागमन हुआ।  जिन्हें पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार  ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमल से ग्रैंड कैंप फायर का अग्नि प्रज्वलन  कर तथा कैंप फायर के गीत के साथ हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पवन कुमार ने अपनी संबोधन में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां की प्रशंसा किया एवं आगामी जांच चयन शिविर की शुभकामना दिया  साथ ही  जिला मुख्यालय में प्रयाप्त शौचालय  के निर्माण  तथा शीघ्र ही मैदान मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।

कैंफायर कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कैंफायर के दौरान स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने रंगारंग आकर्षक  नृत्य नाटिका,  गीत , संगीत के सुरीली   प्रस्तुति का मंचन प्रस्तुत किया।  जिसने सबों का मन मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रमों का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ । जिला सचिव चन्द्र मणी मोदी  ने  धन्यवाद  ज्ञापन दिया। शिविर का समग्र संचालन जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version