सोशल संवाद/डेस्क : इस बैठक में ईस्ट जोन की 42 पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, प्रदीप कुमार दास के द्वारा दुर्गा स्तुति कर बैठक का आरंभ किया. उपस्थित पुजा समितियां ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को सभा पटल पर रखा जो कि निम्न प्रकार है. साबूज कल्याण संघ ने आग्रह किया कि हम लोगों के विसर्जन रूट मैं बदलाव की आवश्यकता है हम लोग कई वर्षों से आवेदन दे रहे हैं जिसका निष्पादन नहीं हुआ है साकची स्वर्णरेखा घाट से विसर्जन को हुरलुग घाट कर दिया जाए.
जेमको पूजा समिति के द्वारा जेमको से बर्मा माइन्स के सड़क में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था पर जोर दिया. एम टाइप दुर्गा पूजा समिति ने टाटा मोटर पर दौरा मापदंड अपनाने की बात को रखा. उनका कहना था कि टाटा मोटर के द्वारा उनके पूजा समिति के समस्याओं को अनदेखा किया जाता है. जोजोबेडा दुर्गा पूजा समिति ने साउथ गेट चौक और जोजोबेड़ा में अनावश्यक जमावड़ा को हटाने की मांग की. बिरसानगर के पूजा समितियां ने विसर्जन घाट पर बनी हुई सीढीओ के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की.
गोविंदपुर के पूजा समितियां ने सफाई एवं बिजली के अनावश्यक तार जो की मुख्य सड़क के पर लटक रही है जिससे मूर्ति लाने एवं विसर्जन करने में कभी भी किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाएं घट सकती है. इस कारण इसे अभिलंब हटाया जाए.मुख्य रूप से इस जॉन के 20 कमेटियों के द्वारा अभिलंब स्लैग की आपूर्ति करने की मांग की गई क्योंकि यह क्षेत्र ग्रामीण परिवेश से जुड़ा हुआ है और बहुत से पूजा स्थल पूजा करने की स्थिति में नहीं है जहां दल-दल और बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं.
इन सभी समस्याओं के प्रति उत्तर में जिला प्रशासन के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल एवं केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि ने दिशा निर्देश एवं आश्वासन दिये. विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया की पिछले वर्षों से सीख लेते हुए बेहतर व्यवस्था पूजा समितियां को प्रदान की जाएगी. एवं केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि बहुत जल्द कॉरपोरेट एवं बिजली विभाग से मिलकर समस्याओं का अभिलंब निदान करवाएंगे.बैठक में अध्यक्षता समीर होर ने किया, संचालन नंदलाल सिंह के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू मिश्रा के द्वारा संपन्न हुआ.
बैठक में मुख्य रूप से सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल, थाना प्रभारी टेल्को थाना प्रभारी बिरसानगर थाना प्रभारी गोविंदपुर टेल्को क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर, केंद्रीय समिति से महासचिव,आशुतोष सिंह रामबाबू सिंह नंदलाल सिंह. रुद्र प्रताप सिंह राघवेंद्र मिश्रा मिथिलेश घोष सपन सरकार संजीव रंजन संजीव मेथी अनूप सिंह मनीष कुमार रमेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.