भाजपा के इशारे पर सांसद संजय सिंह को मरवाने की साजिश कर रही ईडी- दिलीप पांडे

सोशल संवाद / दिल्ली (रिपोर्ट -सिद्धार्थ प्रकाश ): आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ईडी पर गंभीर आरोप लगाए। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा के इशारे पर ईडी सांसद संजय सिंह को मरवाने की साजिश कर रही है और इसलिए ईडी कोर्ट को बिना जानकारी दिए दो बार सांसद संजय सिंह को अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश की। जब संजय सिंह ने विरोध करते हुए पूछा कि ऐसा किसके कहने पर किया जा रहा है, क्या इसकी जानकारी कोर्ट को है, तो ईडी का कहना था कि उसे ऊपर से आदेश है। ईडी के ऊपर कौन बैठा है, जो बेखौफ व ईमानदार संजय सिंह से इतना डरा हुआ है। भाजपा और ईडी को इसका जवाब देना चाहिए।

विधायक दिलीप पांडे ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि मंगलवार को कोर्ट में राज्यसभा संसाद संजय सिंह की पेशी के दौरान जो सच उजागर हुआ है, उससे भारतीय जनता पार्टी की घटिया राजनीति और प्रतिशोध की भावना का पर्दा फार्श हो गया है। कोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि ईडी भारतीय जमता पार्टी के इशारे पर सासंद संजय सिंह को मरवाने की साजिश कर रही है। यह एक बड़ा सवाल है और इस सवाल का जवाब ईडी और बीजेपी दोनों को देना चाहिए। भाजपा और ईडी दोनों मिल कर ऐसा षड़यंत्र रच रहे हैं, जिसमें सांसद संजय सिंह को जान का खतरा हो।

विधायक दिलीप पांडे ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ईडी की कस्टडी में ऐसा दो बार हुआ कि कोर्ट की जानकारी के बगैर संजय सिंह को अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश की गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया और पूछा कि ऐसा किसके कहने पर किया जा रहा है और मुझे जहां लेकर जा रहे हैं क्या इसकी जानकारी आपने कोर्ट को दी है? तो ईडी ने जवाब दिया कि ऊपर से आदेश है। इसलिए प्रश्न । सवाल उठता है कि ऊपर कौन बैठा हुआ है जो नियमों को दरकिनार कर ईडी को कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

आपको बता दे  विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दस घंटे रेड मारने के बाद भी सबूत के नाम पर जब कागज का एक टुकड़ा भी नहीं मिला, तब भी ईडी से ये बात निकलकर आई कि उनको किसी ने ऊपर से आदेश दिया है। ईडी के ऊपर वो कौन आदमी बैठा हुआ है जो बेखौफ और ईमानदार संजय सिंह से इतना डरा हुआ है कि उनकी आधारविहीन गिरफ्तारी और जान से मारने की साजिश रची जा रही है। यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जबाव अगर ईडी और भाजपा अलग-अलग दें तो तस्वीर साफ हो जाएगी। साथ ही, हमें यह भी समझना पड़ेगा कि भाजपा जब आम आदमी पार्टियों के सांसदों को खरीद नहीं पाई, उन्हें तोड़ नहीं पाई और जब जेल में बंद कर दिया, तब भी उनके हौंसले पस्त नहीं हुए तो अब उन्हे मरवाने की साजिश की जा रही है।

‘‘आप’’ नेता दिलीप पांडे ने बताया कि संजय सिंह के परिवार के लोगों को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। कानून के हिसाब से उन्हें परिवार के लोगों से मिलने का अधिकार है। इसका समय 6 से 7 बजे तक तय है। लेकिन जब उनके परिवार के लोग मिलने के लिए जाते है तो उन्हें इंतजार करवाया जाता है। यह मेंटल टॉर्चर की ट्राइट एंड टेस्टेड तकनीक है जिसे ईडी उनके परिवार पर इस्तेमाल कर रही है।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

मेरे नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले से सावधान रहें – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार…

16 hours ago
  • राजनीति

दिल्ली के दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्रों का पूरा खर्च उठाएगी ‘‘आप’’ सरकार

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के दलित समाज के बच्चों को अब विदेश…

16 hours ago
  • राजनीति

आम आदमी पार्टी अगले 24 घंटे में जवाब दें कि क्या दिल्ली में अवैध रोहिंग्या एवं बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नही –  मनोज तिवारी

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी…

17 hours ago
  • समाचार

एनटीटीएफ / आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में क्रिसमस समारोह आयोजित

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शनिवार को एनटीटीएफ /RD टाटा tech edn Centre में बहुत…

17 hours ago
  • समाचार

सर्दियों में किस तरह पाए Dandruff से निजात, जाने उपाय

सोशल संवाद / डेस्क : सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ठंडी हवा…

17 hours ago