March 15, 2025 11:15 am

झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों में ED की छापेमारी

झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों में ED की छापेमारी

सोशल संवाद/ रांची : 1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरट (ईडी) आज गुरुवार को झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 15 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर तलाशी ले है. गौरतलब है कि सीबीआई ने 1392.86 कराेड़ के बैंक घाेटाले का पर्दाफाश किया था. जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईकाे इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नाै कंपनियाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट