सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समान जारी किया है. ईडी ने उन्हें समन जारी कर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दे कि छह मई को आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में ईडी ने जहांगीर आलम के आवास से करीबन 35 करोड़ की राशि जब्त की थी. जिसके बाद ईडी संजीव लाल को अपने साथ लेकर सचिवालय भी पहुंचे थें, जहां करीबन पांच घंटों तक उनके साथ पूछताछ की गई, इस दौरान संजीव लाल के चेंबर से ईडी ने दो लाख की बरामदगी भी हुई थी.
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही झारखंड में विपक्ष के हाथ एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है. जिसकी कीमत कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में चुकानी पड़ सकती है. मंत्री के पीएस के नौकर के घर से 35 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन चुका है. इस बीच यदि मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी हुआ है, तो कांग्रेस के लिए आम लोगों के बीच अपनी छवि को साफ सुथरा बनाये रखने की चुनौती साफ तौर पर बनती जा रही है. दूसरी ओर भाजपा इस मुद्दों को उछाल कर आम लोगों के बीच भ्रष्टाचार को एक अहम मुद्दा बना सकती है.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : राउंड टेबल इंडिया, एक प्रमुख गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन, 1962 से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी और टाटा…