सोशल संवाद/डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कोलकाता का Eden Gardens अब सुरक्षा के कड़े घेरे में है। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं और होटल से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: IPL DC Player विप्रज निगम को विदेशी कॉल से धमकी, वायरल वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश
पुलिस ने बताया कि खिलाड़ियों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। होटल, स्टेडियम और प्रैक्टिस एरिया के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल और क्विक-रिस्पॉन्स टीमें तैनात हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मंगलवार को खुद ईडन गार्डन्स का दौरा करेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) भी पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर चुकी है।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका मंगलवार से स्टेडियम में अभ्यास सत्र शुरू करेंगी। इस दौरान भी खिलाड़ियों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा रहेगी। मीडिया और दर्शकों के लिए खास पास सिस्टम लागू किया गया है ताकि केवल अधिकृत लोगों को ही एंट्री दी जाए।
सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स में जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कहा है कि गुवाहाटी में भी सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े किए जाएंगे ताकि पूरी सीरीज बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।








