---Advertisement---

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरकर घायल, एयरलिफ्ट कर दिल्ली अपोलो अस्पताल

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास पर बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तड़के करीब 4:30 बजे हुआ, जब वे बाथरूम गए थे। गिरने के दौरान उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिससे मस्तिष्क में खून का थक्का (ब्लड क्लॉट) बन गया है।

घटना के तुरंत बाद उनकी पत्नी ने गिरने की आवाज सुनकर परिवार वालों को बुलाया और सभी की मदद से उन्हें बाथरूम से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें तत्काल जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल (टेल्को) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया।

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया।इस घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर कहा,”हमारे साथी, झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

बाथरूम में गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हो गया है। मैं लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”बताया गया है कि रामदास सोरेन का इलाज पहले से ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जिस कारण उन्हें सीधे एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा जा रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---