September 14, 2024 9:34 am

शिक्षाविद स्वर्गीय ए. पी .आर. नायर की स्मृति में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

सोशल संवाद / डेस्क : शिक्षाविद स्वर्गीय ए पी आर नायर की स्मृति में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 9/9/23 को केरला पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रमोद दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर केरला पब्लिक स्कूल के बोर्ड आफ ट्रस्टीज के सदस्य और अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे। तथा अतिथिगण में विजय मेहता, के पी एस की अध्यक्ष मिसेज मनोरमा नायर, निदेशक शरत चंद्र नायर, विद्यालय की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, विनोद, विजय मेहता ,केरला समाजम से राधाकृष्णन , मालती, हेड मिस्ट्रेस अमेलु आदि लोग उपस्थित थे।

केपीएस स्कूल के निदेशक शरत चंद्र नायर ने बताया कि पिछले वर्ष हमने 500 यूनिट तक संग्रह किया था इस वर्ष गम्हरिया , मानगो और कदमा तीनों केपीएस मिलकर 600 से ज्यादा यूनिट रक्त देने का लक्ष्य है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदाताओं में शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूल के 18 वर्ष से उम्र के विद्यार्थी उनके अभिभावक और उनके संबंधी भी उपस्थित थे ,सभी ने रक्त दिया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार से वीडियो बनाकर और रक्तदान के अलग-अलग प्रचार के तरीके अपना कर सोशल मीडिया में और अलग-अलग तरीके से व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यक्रम का पूरा प्रचार प्रसार किया। ज्ञातव्य हो कि ए .पी .आर.नायर सर की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष मनाई जाती है इस वर्ष ए. पी . आर.नायर सर की सातवीं पुण्यतिथि आयोजित की गई। इस वर्ष ए पी आर नायर सर की सातवीं पुण्यतिथि पर कदमा ,गम्हरिया तथा मानगो के तीनों केपीएस विद्यालयों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी