सोशल संवाद/जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रांची से जयपुर तक सीधी हवाई सेवा का परिचालन शुरू करने के निर्णय लेने पर केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसदों को धन्यवाद प्रेषित किया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
आपको बताते चले कि सिंहभूम चैम्बर, रांची-जयपुर विमान हेतु पिछले एक-डेढ़ वर्षों से लगातार हर स्तर पर प्रयासरत रहा है और यह इसी का परिणाम है। इससे कुछ महीने पहले रांची-जयपुर से भाया दिल्ली विमान सेवा भी चैम्बर के प्रयास से शुरू हुआ था।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, मुख्यमंत्री राजस्थान अषोक गहलोत एवं मुख्यमंत्री झारखण्ड हेमन्त सोरेन से रांची से जयुपर के लिये सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया गया था, साथ ही इसके लिये झारखण्ड से सभी सांसदों से भी अनुरोध किया गया था। आज इसी का परिणा है कि सीधी विमान रांची से जयपुर शुरू हो पाया हैं। विमान सेवा शुरू होने से बहुत से लोग लाभान्वित होंगे। जिसके लिए सिंहभूम चैम्बर सभी को धन्यवाद प्रेषित करती है।
उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में से आते हैं, विषेष रूप से जयपुर, सालासर, खाटू, झुनझुनू, अजमेर आदि। जयुपर के लिए कोई भी सीधी उड़ान नहीं थी, जिसके परिणास्वरूप अनिवार्य रूप से ट्रेन में सवार होना पड़ता है या कोलकाता से उड़ानें लेनी पड़ती थी जो वास्तव में बहुत समय लेता था और आपात स्थिति में लोग जयपुर या राजस्थान के किसी भी हिस्से में समय पर नहीं पहुंच पाते थे। राजस्थान तीर्थ यात्रा के लिये धार्मिक एवं शिक्षण स्थल होने के साथ-साथ पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है और यही कारण है कि रांची से जयपुर के लिये सीधी उड़ान अनिवार्य रूप से अति आवश्यक था।
इस दौरान सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य नितेष धूत, उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष, उद्योग महेष सोंथालिया, उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेष मित्तल, सचिव, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, सचिव, वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी, सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी, सचिव उद्योग सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा ने केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं सांसदों के द्वारा चैम्बर की मांग पर ध्यान देते हुये रांची से जयपुर सीधी हवाई सेवा शुरू करने के निर्णय को काफी सराहनीय बताया है साथ ही सभी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया है।