सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप मे धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से निकाला गया ईद-ए-मिलान-नवी का जुलूस। बोलानी मार्केट के रजा मस्जिद से जुलूस गाजेबाजे के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाली गई जो बोलानी टाउनशिप के मुख्य मार्गो के चौक- चौराहे सहित टाउनशिप के जामा मस्जिद होते हुए पुनः मार्केट रजा मस्जिद तक गई।
जुलूस मे शामिल युवा,बुर्जुग एवं बच्चे काफी उत्साहित थे।मस्जिद के निकट शर्बत की व्यवस्था की गई थी।जुलूस देखने के लिए विभिन्न समुदाय के दर्जनों लोग सड़को किनारे खड़े रहे। जुलूस मे सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल थे।