---Advertisement---

सोनारी थाना शांति समिति के देखरेख में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का नमाज संपन्न।

By Riya Kumari

Published :

Follow
Eid ul Fitr prayers were conducted peacefully

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मुस्लिम समुदाय के पाक पर्व मे से एक बहुत ही खास पर्व ईद उल फितर के शुभ अवसर पर सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के दिशा निर्देश पर सोनारी के मस्जिदों में सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य गण पूर्ण निष्ठा से मौजूद रहकर शांति,प्रेम और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर के नमाज अदा करवाने में अपना सहयोग प्रदान किये।सचिव सुधीर कुमार पप्पू जी के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,श्रीमती डी बोस,कबी बेहरा,सरिता लाल,सर्वेश कुमार,हरिदास,दीपक यादव,प्रेम सिंह,गौतम आचार्य,विजय वरथा,कालू दा और काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : आँध्र यादव संघ’ का नव-वर्षोत्सव उगादि , हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू  आनंद ने सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों का कर्तव्य निष्ठा को काफी सराहा।सोनारी थाना शांति समिति का सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने भी थाना प्रभारी एवं सभी जनमानस को समाज के प्रति सामाजिक दायित्व मे अपना और अपने पूरे टीम के तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।नमाज के पश्चात सभी नमाजी थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्यों से आकर अपनी ईद की खुशियों को आपस में भाईचारे के साथ बाटे।

अंत मे कुमहार पड़ा मस्जिद के ,मोहम्मद आजाद,मोहम्मद ताहिर,बाबू भाई,अयाज़ हैदर उर्फ बिट्टू,बबला भाई,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद फैज़,सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू शांति समिति के सदस्य एवं सभी नमाजी पूरे आवाम के लिए प्रेम,अमन-चैन और भाईचारे का दुआ मांगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---