सोशल संवाद/ जमशेदपुर : झारखंड में भीषण गर्मी जारी है. राज्य के सभी जिले 40 डिग्री को पार कर गये हैं. जबकि पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री रहा, जो इस साल का सबसे गर्म रहा. यह आठ साल का रिकॉर्ड टुट गया. 2016 में जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस था. 2016 के बाद पहली बार 2024 में 45 डिग्री से उपर गया है. सरायकेला का तापमान भी 45.5 डिग्री दर्ज की गयी है.
इसके अलावा राज्य के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से उपर है. इसमें कई जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कोल्हान, संस्थाल के कई जिलों में गंभीर हीटवेव की श्रेणी में है. सुबह सूर्योदय के बाद से ही सूर्य के किरणों मे तल्खी देखी जा रही है. यानि सुबह से लेकर रात तक लू के थपेड़ों से लोग परेशान है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. खासकर दोपहर में तो मानो अंगारे बरस रहे हैं. रांची मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने मौसम पुर्वानुमान में बताया कि ऐसी स्थिति 4 मई तक जारी रहेगा. कुछ जिलो में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि 5 मई से मौसम में बदलाव आयेगा. गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…