September 8, 2024 6:57 am
Search
Close this search box.

दिवाली के पूर्व संध्या पर आयोजित की जाएगी ‘एक दिया शहीदों के नाम’ -विनय कुमार यादव

सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। आज यह बात एग्रिको में आयोजित मासिक मिलान के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा। कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत कुन्दन सिंह ने प्रस्तुत किया।

इसके बाद परिचय सत्र अवधेश कुमार के नेतृत्व में हुआ।परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया।आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य दिवाली के पूर्व संध्या पर शहीद स्थल गोलमुरी में एकत्रित हो ‘प्रथम दीप वीर शहीदों के नाम’ का आयोजन रहा।आयोजित बैठक में यह सुनिश्चित किया गया,की दिवाली के शुभ अवसर पर संगठन की छोटी टोली शहीद परिवारों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं प्रसित करेगी।

रमेश प्रसाद ने मातृशक्ति को पूर्व सैनिकों की सुविधा के बारे में जानकारी देने का प्रस्ताव रखा।आयोजित मासिक बैठक में आने वाले कार्यक्रम,नौसेना दिवस एवं विजय दिवस समारोह पर भी चर्चा की गई। संगाठन के दया भूषण एवं कुंदन सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों का जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सामाजिक सेवा किया।धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुआ।

आज के कार्यक्रम में 35 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सत्यप्रकाश,spo  जैसवाल,संजीव कुमार सिंह,गोपाल कुमार निर्दोष,राजेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, कमल कुमार,बी बी सिंह,सावना टुडू,सुबोध कुमार,रॉकेश पांडे,निखिल सिन्हा,के एन,वरुण कुमार, विनय यादव,कृष्ण मोहन सिंह,जितेन्द्र सिंह,सुखविंदर सिंह ,बिरजू कुमार,उमेश सिंह,राकेश पांडेय, सत्यप्रकाश,पंकज शर्मा,अमरेन्द्र शर्मा,जसबीर सिंह,विजय कुमार, दयाभूषण,मनोज कुमार सिंह,पवन कुमार, एल बी सिंह,अवधेश कुमार,गोपाल कुमार,वाई के मिश्रा, कुंदन सिंह, केशव कुमार वर्मा ,राजेश कुमार,दीपक शर्मा आदि।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी