December 26, 2024 6:49 pm

भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची पहुंची,झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

सोशल संवाद /रांची: भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची (झारखंड) पहुंची. टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर सीइओ, झारखंड के रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम का स्वागत किया. इस साल के आखिर तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर करेगी. विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के क्रम में पांच समीक्षा बैठक प्रस्तावित है.

जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन आयोग की टीम बैठेगी. हर दल से दो दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. यह बैठक रांची के एक प्रतिष्ठित होटल में होनी है. ग्यारह बजे से होने वाली इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद के अलावा भाजपा, आजसू पार्टी, आप, वाम दल सहित अन्य दलों के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को ही मुख्य सचिव डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के संग भी तैयारियों का जायजा लेगी. 24 सितंबर को आइजी, डीआईजी, डीसी सहित अन्य के साथ बैठक कर टीम दिल्ली लौट जाएगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर