---Advertisement---

चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंची:इलेक्शन कमीशन की आज पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक; 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने की डेडलाइन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : जम्मू-कश्मीर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम 3 दिवसीय दौरे के लिए वहां पहुंच गई है. टीम की अगुवाई प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी. इसके साथ ही राजनीतिक दलों से बातचीत करके उनका फीडबैक भी लेगी.

राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम एसकेआईसीसी (शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन आयोग कार्यालय ने राजनीतिक दलों को ईसीआई के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया था. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. सभी को टाइम स्लॉट दिया गया है.

प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू भी हैं. आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी तैयारियों की समीक्षा होगी.

ईडी के साथ भी होगी बैठक

3 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन 10 तारीख को ईसीआई की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगी. उसी दिन जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके समीक्षा की जानकारी मीडिया में साझा करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित में चुनाव के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन दी है. चुनाव आयोग उससे पहले ही तैयारियों की समीक्षा कर लेगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version