December 22, 2024 11:32 am

हरियाणा में बदल सकती है चुनाव की तारीख:1 अक्टूबर की जगह 6 दिन बाद वोटिंग संभव; मंगलवार को ऐलान करेगा आयोग

सोशल संवाद / डेस्हक : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करने को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने कम मत प्रतिशत की संभावना को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले (28 और 29 सितंबर) शनिवार और रविवार को छुट्टियां हैं और मतदान के बाद महात्मा गांधी जयंती और महाराजा अग्रसेन जयंती की छुट्टियां हैं। ऐसे में लोग घूमने के लिए बाहर जा सकते हैं और मतदान में भाग लेने से चूक सकते हैं। उन्होंने अनुमान लगाया है कि ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि इसके अलावा चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण और चुनाव की तैयारी भी प्रभावित होगी। इसलिए हरियाणा में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदाता मतदान को अधिकतम करने के लिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदान तिथि/दिन को एक या दो सप्ताह के लिए बढ़ा दें।

बीजेपी ने भी लिखा है पत्र

इससे पहले शनिवार को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की थी। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। लेकिन, इससे पहले 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है, इसलिए प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बड़ौली ने आगे कहा कि 1 अक्टूबर को वोटिंग होने के कारण सभी सरकारी एवं निजी संस्थान बंद रहेंगे और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। ऐसे में लोग 30 सितंबर को एक दिन का अवकाश लेकर दिनांक पांच दिन के अवकाश पर बाहर जा सकते हैं और मतदान प्रतिशत में भारी कमी आएगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर