November 29, 2024 9:15 pm

जल्द होगी लॉन्च 120Km की रेंज वाली मारुति जिप्सी का इलेक्ट्रिक मॉडल 

सोशल संवाद/डेस्क : मारुति की ऑफरोड SUV जिम्नी की लॉन्चिंग का इंतजार सभी को है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च करेगी। इस बीच कंपनी ने अपनी पहली ऑफरोड SUV जिप्सी का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर दिया है। इस मॉडल को खास तौर से इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया गया है।

इसे आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (ACC) में शोकिस किया गया था। इंजियान एयरोस्पेस डिफेंस न्यूज (IADN) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है। बता दें कि जिप्सी को दिसंबर 1985 में पहली बार लॉन्च किया था। वहीं, 2018 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था।

मारुति जिप्सी को इलेक्ट्रिक अवतार देने के पीछे टैडपोल प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप ने काम किया है। इस स्टार्टअप को IIT-दिल्ली के तहत इनक्यूबेट किया गया है। इस स्टार्टअप के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, टैडपोल प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से विंटेज कारों और जिप्सी के साथ काम करता है।

ये स्टार्टअप पुरानी विंटेल कारों को भी रेट्रोफिट करता है, जिससे पुरानी कारों को नए तरह से मॉडिफाई कर उन्हें तैयार किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक जिप्सा का कलर व्हाइट है। जिसे आर्मी लुक देने के लिए ग्रीन टच का इस्तेमाल भी किया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल