---Advertisement---

झारखंड में 1 मई से इतने रुपये महंगी हो जाएगी बिजली

By Riya Kumari

Published :

Follow
Electricity will become costlier by this much rupees in Jharkhand from May 1

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/रांची : झारखंड में नये बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक मई से बिजली की दर 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ जाएगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि नये टैरिफ का ड्रॉफ्ट अंतिम चरणों में है. आयोग 30 अप्रैल तक इसे हर हाल में घोषित कर देना चाहता है, ताकि एक मई से टैरिफ प्रभावी हो सके. इधर, जेबीवीएनएल भी नये टैरिफ का इंतजार कर रहा है. बीते वर्ष टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी. जेबीवीएनएल ने झारखंड कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.

यह भी पढ़े : राज्य में बढ़ेगी और एंबुलेंस की सुविधा, एयर एंबुलेंस को लीज पर लेगी सरकार

वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये

वर्तमान में शहरी क्षेत्र कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था. जेबीवीएनएल कl टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी है.

जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है आपत्तियों का जवाब

जनसुनवाई पर आयी आपत्तियों का जवाब जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है. अब टैरफ को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष बिजली टैरफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---