January 8, 2025 11:40 am

Elon Musk का बड़ा फैसला….अब इन ट्विटर यूजर्स को मिलेंगे पैसे

सोशल संवाद/डेस्क : ट्विटर अब यूजर्स को पैसे देगा। जी हां, अगर आप एक वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, तो आपके रिप्लाइ में दिखने वाले ऐड्स के लिए आपको पैसे मिलेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके यह बात कही। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि X/Twitter कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाइ में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा। मस्क ने आगे कहा कि क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया जाएगा।

ट्विटर ने कुछ हफ्ते पहले ही सब्सक्रिप्शन बेस्ड वेरिफिकेशन की शुरुआत की थी। हालांकि, कंपनी ने इसके कुछ समय बाद ही एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट के लिए फ्री ब्लू टिक को वापस ला दिया था। अब कंपनी वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर्स के जरिए अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस को प्रोमोट करना चाह रही है। इससे कंपनी को ऐडवर्टाइजर्स को वापस लाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर पोस्ट किए जाने के एक घंटे बाद तक अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है