---Advertisement---

इमरान हाश्मी और हिमेश रेशम्मिया फिर से साथ करेंगे काम, 2026 में लौटेगा 2000s का जादू

By Riya Kumari

Published :

Follow
Emraan Hashmi and Himesh Reshammiya

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : एक्टर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था. अब इमरान हाशमी फिल्म ‘गनमास्टर G9’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें दर्शकों को उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. वही हिमेश रेशम्मिया अफसाना , झलक दिखलाजा जैसे हिट सांग्स देने के बाद अब 18 सालो के बाद ‘गनमास्टर G9 ‘ फिल्म में म्यूजिक देंगे ।  जिसकी  सूटिंग स्टार्ट हो गई है और 2026 में इसे दिखया जाएगा । फैंस बेहद खुश है। कई फैंस ने कमेंट किया कि 2000s के दिन आने वाले है। तो किसी ने लिखा २०२६ और इमरान और हिमेश का मूवी साल तो अच्छा होना ही है। 

यह भी पढ़े : क्या रश्मिका ही हैं विजय देवरकोंडा की ‘स्पेशल वन’? फैंस बोले- ऑफिशियल कब करोगे

यह हिट जोड़ी फिल्म ‘गनमास्टर G9’ में देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. यह एक हाई-ऑक्टेन फैमिली एक्शन ड्रामा है, जो लगभग दो दशकों बाद आशिक बनाया आपने की टीम- इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त और संगीतकार हिमेश रेशमिया- को एक साथ लेकर आ रहा है. 

फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रहस्यमई हाथ एक दूध भरी बाल्टी से निकलता है। इस दौरान इमरान हाशमी कहते हैं। ‘मुझसे मचमच किया तो चलेगा। गलती से परिवार को छुआ तो याद रखना। धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं।’

फिल्म के बारे में

फिल्म ‘गनमास्टर जी9’ का निर्देशन अदित्य दत्त कर रहे हैं। इससे पहले इन्होंने ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘टेबल नंबर 21’ का निर्देशन किया है। ‘गनमास्टर G9’ में इमरान हाशमी, अपारशक्ति खुराना और जेनेलिया देशमुख अहम किरदार में होंगे। इसके निर्माता दीपक मुकुट, हुनर मुकुट हैं। फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज होगी। फिल्म में हिमेश रेशमिया का संगीत है। यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment