March 22, 2025 8:35 am

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़:एक जवान शहीद, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

सोशल संवाद / डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मुदरघम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुआ सेना का जवान शहीद हो गया है। शनिवार (6 जुलाई) की दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों को गोली से घायल हुए जवान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अंजाम दे रहे हैं। 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने खबर सामने आ रही है।

26 जून को डोडा में 3 आतंकियों का खात्मा किया था
डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।

इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था। आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बताया था कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।

अधिकारियों ने बताया था कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने