सोशल संवाद/ डेस्क :12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. हेंड्रिक्स 31 और डुसेन 33 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 66 रनों की अच्छी साझेदारी हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डीकॉक टॉप्ले का शिकार बने. 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स/गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, रीस टॉप्ली.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. इसके अलावा इंग्लैंड ने सैम कर्रन और क्रिस वोक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.